Nikki Murdr Case: ग्रेटर नोएडा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां दहेज के लालची पति विपिन और उसके परिवार ने निक्की नाम की महिला को जिंदा जला दिया। शादी के बाद से ही 35 लाख रुपये के लिए निक्की को प्रताड़ित किया जा रहा था। इस हैवानियत की गवाही निक्की के मासूम बेटे ने दी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। बच्चे ने बताया कि 'पापा ने मम्मी पर कुछ डाला, चांटा मारा और फिर लाइटर से आग लगा दी'। आरोपी पति विपिन को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसने बेशर्मी से कहा, "मुझे कोई पछतावा नहीं, वो खुद मर गई"। यह घटना समाज पर एक कलंक है। <br /> <br />#JusticeForNikki #GreaterNoida #NikkiMurderCase #DowryDeath #CrimeAgainstWomen #UPPolice #NikkiMurderCase #StopDowry #ViralVideo #NoidaNews #YogiAdityanath<br /><br />~HT.410~PR.250~ED.276~GR.122~GR.124~